शहीदे आजम अमर शहीद भगतसिंह की 114वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) ब्रिटिश हुकूमत की जड़ों को हिलाकर भारतीय स्वतंत्रता में अभूतपूर्व योगदान देने वाले शहीदे आजम भगतसिंह का नाम स्मरण आज भी हम भारतीयों के रक्त में उबाल ला देता है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम हेतु संघर्ष, उत्साह, शौर्य व चिंतन की समग्रता को परिभाषित करने वाले भारत के ऐसे वीर सपूत को हमारा कोटि-कोटि नमन है।
शहीदे आजम अमर शहीद भगतसिंह की 114वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन रजिस्टर्ड के तत्वावधान में सिंहपुरी उज्जैन स्थित भगतसिंह उद्यान पर आयोजित पुष्पांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए अभिभाषक वीरेन्द्र शर्मा ने उक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विकास खण्डेलवाल, गणेश गौड़, संजीव खन्ना, हेमंत वर्मा, यश सोलंकी, सचिन परिहार, कमलकिशोर गुप्ता, सद्दाम शाह, कृष्णा परिहार, धर्मेन्द्र परिहार, अजय गेहलोत, पीयूष काबरा, लोकेश जैन आदि सहित कई राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे। संचालन सचिव रूपेश काबरा ने किया। आभार प्रकाश मालवीय ने माना।