सोमवती अमावस्या पर उज्जैन की यातायात व्यवस्था ध्वस्त

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)गीताश्रीधर धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव रूपेश काबरा ने एक बयान जारी कर बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी सार्मथ्य सोमवती अमावस्या के नहान पर लगा दी थी कि मगर शहर के प्रमुख मार्गों को बेसुध छोड़ देने की वजह से आम नागरिक यातायात पुलिस को कोस रहा था। आपने बताया कि कमोबेश स्थिति ऐसी थी कि अवंतिपुरा से निकास तक, निकास चौराहा से फाजलपुरा तक एवं निकास से कंठाल तक पटनी बाजार गोपाल मंदिर, पं. मदनलाल शर्मा मार्ग एवं मुख्य सड़क मार्ग पर दिनभर जाम चलता रहा। शहर का यातायात अधिकांश घंटे ठप्प रहा। आपने कहा कि यातायात पुलिस की उदासीनता के चलते पुराने शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई एवं व्यवसायियों को इस अवसर काफी व्यापार की उम्मीद थी मगर जाम की वजह से जो जहां था वह रूक सा गया था जिसकी वजह से सीधा असर व्यापार व्यवसाय पर पड़ा है। इसी वजह से एक एम्बूलेंस कंठाल व तेलीवाडा के बीच फंस गयी जिसमें गंभीर- रोगी अंतिम सांसे लेने को मजबूर हो गया एवं इसी प्रकार से पुलिस की व्यवस्था न होने से आम नागरिकों ने यातायात पुलिस प्रशासन को कौंसा तथा स्कूली बसों में बच्चे अपने निर्धारित समय से 1 से 1.30 घंटे तक देरी से पहुंचे। आपने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उज्जैन नगरी में आने वाले तीज त्यौहारों व विशेष स्नान पर्वो पर भारी भरकम बल तैनात किया जावे ताकि शहर का सुचारू यातायात चल सके।