राष्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन में ,5 दिनों तक शहर में लगेगा मलखम्ब खिलाड़ियों का जमावड़ा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के लिए यह गौरव का क्षण है मध्यप्रदेश का राजकीय खेल मल्लखम्भ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 से 30 सितंबर 2021 तक माधव सेवा न्यास महाकाल मंदिर के पास उज्जैन में होने जा रहा है जिसमें देशभर के विभिन्न प्रदेशों के सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी सम्मिलित होने वाले हैं। आयोजन मध्यप्रदेश मलखम्ब एसोसिएशन एवं माधव सेवा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा।
 इस संबंध में मल्लखम्भ फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किशोरी शरण श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश में मल्लखम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गहलोत एवं माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष विजय केवलिया ने संयुक्त रूप से बताया कि मल्लखम्भ भारत का परंपरागत खेल है और उज्जैन शहर के लिए गर्व की बात है कि आगामी 25 से 30 सितंबर तक पाँच दिवसीय राष्ट्रीय 33वीं सब जूनियर प्रथम बालक/बालिका, 32वीं सब जूनियर द्वितीय बालक/बालिका, 36वीं सीनियर पुरुष, 33वीं जूनियर पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देशभर के लगभग 20 से अधिक प्रांतों से 7 सौ से ज्यादा खिलाड़ी सम्मिलित होगे। यह कार्यक्रम माधव सेवा न्यास परिसर में आयोजित होगा । प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 सितंबर को और समापन 30 सितंबर को होने वाला है। यह प्रतियोगिता में प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार वर्ष 2020-21 के है कोरोना की वजह से यह प्रतियोगिता आयोजित होने में विलंब हुआ है। प्रतियोगिता के दौरान कोरोना के नियमों का  पालन किया जाएगा।  बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। खिलाड़ियों के अलावा देश भर से निर्णायक भी आ रहे हैं। साथ ही मल्लखम्भ फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारी और खेलो इंडिया के अधिकारी भी आने वाले हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सैकड़ों खिलाड़ी शोभायात्रा के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन एवं खेलों के प्रति आमजन को जागरूकता करते हुए प्रवेश करेंगे। पूरे कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सिर्फ वर्चुअल एवं ऑनलाइन के माध्यम से दर्शक इस खेल को देख सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया जाएगा |