11 संस्थाओं ने मिलकर रोपें फलदार औषधि युक्त 51 पौधे,वृक्ष बनाने का लिया संकल्प

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  प्रकृति संवर्धन के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आयी 11 संस्थाओं ने मिलकर फलदार औषधि युक्त नीम व त्रिवेणी के  51 पौधे रौपें । संस्था प्रमुखों ने सर्वप्रथम पौधों का अक्षत कंकू से पूजन कर मंत्रोच्चारण के साथ 5 फीट ऊंचे पौधों का देवास रोड स्थित विनय नगर  में रोपित किये।
कार्यक्रम संयोजक मोतीलाल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के बाद समाज को ऑक्सीजन की कितनी जरूरत लगती है उसका आभास हुआ है माॅ वसुंधरा को हरा-भरा रखने के लिए वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए स्वर्णिम भारत मंच, अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच, विद्या नगर गृह आवास निर्माण सहकारी सोसायटी, लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड, लायंस क्लब उज्जैन पेंशन, लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा, लाइंस ऑफ़ उज्जैन, विधिक सेवा प्राधिकरण, कायस्थ समाज उज्जैन,लघु उद्योग भारती, लायंस क्लब अशोक ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे की अध्यक्षता व लायंस क्लब उज्जैन के समन्वयक गिरीश जायसवाल, सह समन्वयक सुभाषचंद्र दुबे, स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. शर्मा के आतिथ्य में किया।
इस अवसर पर योगेंद्र सिंह सिसोदिया,चंद्रशेखर श्रीवास्तव, राजेश घाटिया, सुरेखा दुबे, अंजू मनोज सुराना, पुरुषोत्तम शर्मा, हेमंत पाटीदार, उपासना प्रजापति, पीयूष शर्मा, ऐश्वर्य सुराना, चेतन श्रीवास्तव, विनोद भार्गव, रमेशचंद्र जैन, संजय श्रीवास्तव, अश्विन श्रीवास्तव ने भी पौधों का रोपण किया।यह जानकारी रमेश जैन ने दी।