लव जिहाद व महिलाओं के शोषण की बढ़ती घटनाओं का विरोध,विहिप की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी मालवा प्रांत ने उज्जैन में प्रदर्शन करते हुए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टोरेट के बाहर एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

यह जानकारी देते हुए विहिप के जिला मंत्री मनीष रावल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने शासन-प्रशासन को अवगत कराया कि मप्र में बहुसंख्यक हिंदू समाज की बहन-बेटियों के विरुद्ध विशेष सम्प्रदाय के अपराधियों द्वारा लव जेहाद व महिलाओं के साथ शोषण किया जा रह है। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में पिछले दिनों से अब तक हुई घटनाओं का भी जिक्र करते हुए बताया कि शाजापुर के ग्राम नरोरा में 25 अगस्त को मुस्कान नामक 17 वर्षीय हिंदू युवती गांव के तालाब किनारे मृत मिली। पता चला कि उसका विशेष सम्प्रदाय के व्यक्ति ने अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। आगर मालवा के सुसनेर में भी विशेष संप्रदाय के युवक ने अपना नाम व पहचान छुपाकर हिंदू युवती को न केवल लव जिहाद का शिकार बनाया उसका धर्म परिवर्तन भी करवाकर उसका शारीरिक शोषण किया।  बड़नगर निवासी समीर खान ने अपना नाम विकास राजपूत बताकर हिंदू युवती के साथ दोस्ती कर दुष्कर्म किया। उज्जैन के वीडी क्लॉथ मार्केट में काम करने वाली हिंदू युवती से विशेष संप्रदाय के युवक  खान ने अपना नाम ऋषभ बताकर उससे दोस्ती की व होटल सत्यम उज्जैन में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इंदौर के राजरानी कॉलोनी में 17 वर्षीय युवती से विशेष संप्रदाय के मोहम्मद मुदस्सर अली उर्फ शोएब ने उज्जैन घुमाने के बहाने 16 जून को दुष्कर्म कर किया। इंदौर में ही चूड़ी बेचने वाले विशेष संप्रदाय के व्यक्ति ने हिंदू युवती से छेड़छाड़ की। बड़वानी में जुलवानिया की आदिवासी हिंदू बहन के साथ वहीं खान नामक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दुर्गावाहिनी की विभाग संयोजिका अक्षता यादव, मातृ शक्ति की विभाग संयोजिका लतारानी चौहान, मातृशक्ति की जिला संयोजिका मुस्कान त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजक श्रद्धा चौबे, जिला उपाध्यक्ष ऋतु कपूर, दाखा राठौर, नीतिका जोशी, दुर्गा राठौड़, नेहा मिठोले, अनीता राठौर, पूर्णिमा भट्ट, प्रीति प्रजापत, मुस्कान सिसौदिया, संध्या आंजना, रोशनी गुप्ता, प्रेमबाई आंजना, ललिता पांचाल, पप्पी पांचाल, संगीत आंजना, संध्या आंजना, दीपा पांचाल, ईशा  पांचाल, उमा आंजना, शिवानी पाटीदार, संजना पाटीदार, षष्टि जोशी, फूलवती दीदी, ममता सांगते, माला कोडापे, रश्मि सक्सैना, स्वाति वैश्य, रीना बैस, पूजा, मुस्कान आदि बहने मौजूद थी।