देर रात भाजपा नेता कायत की कार टकराई,परिवार सहित12लोगों की मौत

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी)बीती रात उज्जैन के समीप नागदा मार्ग हुए एक भीषण सड़क हादसे में उज्जैन 12 लोगों की मौत हो गई। उज्जैन से करीब 12 किलोमीटर दूर रामगढ़ फंटे के समीप हुए इस इस हृदयविदारक हादसे में उज्जैन में रहने वाले कायत परिवार के 11 लोग काल के गाल के समा गए। मरने वालों में 3 बच्चों और 5 महिलाओं सहित 4 पुरूष हैं। सभी नागदा में अपने रिश्तेदार सुभाष कायत के यहाँ आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे रामगढ़ फंटे के पास मोड़ पर उनकी वैन की सामने आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई।जिससे वैन में सवार 12 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एयर बैग खुलने से कार में सवार लोग बच गये।वैन और कार के बीच हुई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वैन दुर्घटना स्थल से करीब 50 फ़ीट दूर जाकर गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के अनुसार मृतकों में उज्जैन में रहनेवाले भाजपा नेता व केबल ऑपरेटर अर्जुन कायत और उनका परिवार था। हादसे में अर्जुन कायत 50,उनकी पत्नी राजूबाई 45, बेटा शुभम 20,बेटियां बुलबुल 22 और रवीना 24 के साथ निवासी नगरकोट जबकि तिलकेश्वर और महेश नगर में रहने वाले उनके अन्य रिश्तेदार कुलदीप 24,तीजा बाई 55,धर्मेंद्र 38,सलोनी 13,राधिका 7,सिद्धि 2, चंचल 22 शामिल हैं।अर्जुन केबल ऑपरेटर के साथ भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री थे।इधर सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके परिचितों और मित्रों और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। दोपहर में नगरकोट से अर्जुन कायत और उनके परिवार के सदस्यों की नगरकोट से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन में हुए इस भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक वयस्क की मृत्यु पर 2 लाख और अवयस्क की मुत्यु पर एक लाख रुपये की सहायता मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की है।