सवारी मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, बैरिकेडिंग कर घाट पर अनावश्यक लोगो का प्रवेश निषेध

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आयुक्त  क्षितिज सिंघल द्वारा शुक्रवार को महाकाल सवारी मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नृसिंह घाट, झालरिया मठ, रामघाट, राणोजी की छत्री, हरसिद्धी पाल, हरसिद्धी चौराहा, महाकाल मंदिर तक पैदल भ्रमण कर निगम अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि सवारी मार्ग पर सफाई व्यवस्था, पैच वर्क कार्य, व्यू कटर संबंधित कार्य की जहां आवश्यकता है वहां पर कार्य करवाए जाएं। साथ ही रामघाट पर सवारी वाले दिन सुबह से ही घाटों की साफ-सफाई एवं धुलवाई कार्य सवारी से पूर्व ही सुनिश्चित कर लिया जाए एवं सुविधा की दृष्टि से बैरिकेडिंग लगवाई जाए जिससे घाट पर अनावश्यक लोग प्रवेश ना करने पाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा, पीयूष भार्गव, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, झोनल अधिकारी डी. एस. परिहार, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी उपस्थित रहे।
स्टेण्डअप मीटिंग में की सफाई व्यवस्था पर चर्चा
सवारी मार्ग के निरीक्षण से पूर्व आयुक्त द्वारा ग्राण्ड होटल पर सफाई व्यवस्था कार्य में नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेसिक सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हमें जीवीपी पॉइंट समाप्त करने हैं, कहीं पर भी अनावश्यक रूप से कचरे का ढेर ना लगने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, इसी के साथ-साथ धार्मिक स्थानों पर भी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें क्योंकि धार्मिक स्थलों पर अधिक संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचते हैं इसीलिए सफाई व्यवस्था, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, लिटर बिन को समय अनुसार खाली किया जाना सुनिश्चित करें इस बात का ध्यान रखा जाए।