उज्जैन फतेहाबाद ब्रॉडगेज रूट तैयार,बस हरी झंडी का है इंतजार

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   अवंतिका नगरी को जल्द ही पश्चिम रेलवे की ओर से एक नई सौगात मिलने वाली है। उज्जैन से इंदौर तक सफर करने वालों यात्रियों के लिए फतेहाबाद ट्रेक जल्द शुरू  होने वाला है  । सीआरएस कमेटी ने भी अपनी मंजूरी देते हुए इस लाइन पर यात्री ट्रेन शुरू होने की अनुमति दे दी है। पिछले दिनों उज्जैन-फतेहाबाद ब्रॉड गेज ट्रेन रूट पर सीआरएस कमेटी ने निरीक्षण के बाद यात्री ट्रेन संचालन की अनुमति जारी कर दी है। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार संपर्क में है एवं संभवत आने वाले कुछ दिनों में ही वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा। अभी उज्जैन से इंदौर तक ट्रेन रूट लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है और नए रेलवे रूट उज्जैन वाया फतेहाबाद होकर इंदौर की दूरी 63 किलोमीटर है। नए रूट पर रेलवे ने डेमू ट्रेन,हमसफ़र एक्सप्रेस ,उज्जैन से चित्तोड़ व्यहा फतेहाबाद सहित अन्य कई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजे हैं जिन्हें जल्द ही अनुमति मिलने की संभावना है। नए रूट शुरू होने से उज्जैन के आसपास कई गांव इस रूट से जुड़ जाएंगे जिनमें चिंतामन गणेश, लैकोड़ा, टनकारिया पंथ अजनोद आदि प्रमुख है। साथ ही उज्जैन वासियों को  गौतम पूरा,ओसरा व बडनगर  कि यात्रा भी  सुगम हो जावेगी | प्रारंभिक तौर पर इस रूट पर मऊ प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की संभावना है।

सांकेतिक चित्र –