भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होंगे नीम,पीपल,बिल्वपत्र -गायत्री नगर बगीचे में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  मंगलवार को राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन एवं मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार मंत्री राजेश सोलंकी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस.के.बी. कन्या विघालय एवं गायत्री नगर बगीचे में बिल्वपत्र, नीम,गुलाब,पीपल के आदी वृक्षों का पौधरोपण किए गए। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के कार्याकारी अध्यक्ष एवं राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के संरक्षक तेजकुमार राठौर ने कहा कि सनातन संस्कृति में पेड़ पौधों को पूजा जाता है। राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवनारायण जी राठौर ने कहा कि विभिन्न वृक्षों में देवताओं का वास होता है। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा युवा प्रकोष्ठ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष राहुल राठौर(पत्रकार) ने कहा कि त्रिवेणी सर्वाधिक प्राणवायु ऑक्सीजन की प्रदाता के रूप में वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। पौधारोपण के कार्यक्रम में राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सह.महामंत्री गोपाल  राठौर,वरिष्ठ ट्रस्टीगण छगनलाल  राठौर,लक्ष्मीनारायण चौहान, छोटेलाल परिहार,नगर अध्यक्ष अरुण राठौर,सिंहस्थ समिति अध्यक्ष विजय राठौर,जिला अध्यक्ष अशोक राठौर,संस्कृति प्रकोष्ठ सह.संयोजक धर्मेंद् मगरवा,संगठन मंत्री संतोष राठौर, युवा अध्यक्ष राजेश राठौर,संजय राठौर(सर),दीपक राठौर, श्रीमती उषा अरुण वर्मा, जितेंद्र राठौर, मनोहरलाल राठौर एवं समाजन उपस्थित थे।