स्वयं आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ,प्रशिक्षको द्वारा सात दिंनो तक दंड कला शिविर में बच्चों को बनावेंगे आत्मनिर्भर

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा राठौर युवा संगठन के तत्वधान में सात दिवसीय दंड कला स्वयं आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ किया गया। म.प्र.राठौर क्षत्रिय सभा युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष राहुल राठौर एवं ट्रस्टी गोपाल राठौर ने बताया कि 10 जुलाई तक प्रतिदिन दंड कला का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से 10 बजे तक राठौर धर्मशाला में दिया जायेगा। शुभारंभ अवसर पर संरक्षक तेजकुमार राठौर अध्यक्ष शिवनारायण राठौर ने हनुमान जी के समक्ष दंड की पूजा की । अनुभवी प्रशिक्षक रमन राठौर, शाश्र्वत पांचाल और निखिल शिंदे जी द्वारा दंड कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपने बताया कि यह प्राचीन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सोशल डिस्टेंस के साथ 40 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। अध्यक्ष शिवनारायण राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि दंड कला की महारत हासिल होगी तो अपनी और दुसरों की रक्षा कर सकेगा । इस दौरान संरक्षक तेजकुमार राठौर, सचिव पुरुषोत्तम राठौर ट्रस्टी सत्यनारायण सोलंकी, राजेश सोलंकी, दिलीप मगरवा आदि ने दंड कला का प्रर्दशन कर उपस्थित बंधुओं के बीच हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण चौहान, छोटेलाल परिहार,नगर अध्यक्ष अरुण राठौर, सिंहस्थ समिति अध्यक्ष विजय राठौर, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक राठौर,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी संतोष राठौर, राजेश सोलंकी, जितेन्द्र राठौर, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार,नरेन्द्र पिंटू राठौर, पंकज राठौर,संजय राठौर,
महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता राठौर,श्रीमती दुर्गा देवी राठौर,श्रीमती गबु राठौर, श्रीमती कविता राठौर, सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी एवं बंधु उपस्थित थे। शानदार संचालन धर्मेन्द्र मगरवा ने किया।