यूपी से जुड़े दरभंगा ब्लास्‍ट के तार, कैराना से दो शख्‍स गिरफ्तार

शामली:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने हुए विस्फोट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के शामली जिले से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। शामली के रहने वाले सलीम ने अन्य दो आरोपियों नासिर और इमरान को भर्ती किया था, जिन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। सलीम को पाकिस्तान से हवाला के जरिए 1,60,000 रुपये मिले थे। अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान, सलीम लहकर आईएसआई आकाओं के संपर्क में आया। पाकिस्तान के निर्देश के बाद एक टीम बनाई गई और शामली से काफिल और हैदराबाद से नासिर व इमरान को एक विस्फोट के लिए भर्ती किया गया।
इससे पहले, एनआईए ने विस्फोट के सिलसिले में हैदराबाद में गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के आवासों की तलाशी ली थी और विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए थे।   तलाशी 30 जून को हैदराबाद के न्यू मल्लेपल्ली इलाके में हुई थी। एनआईए ने विस्फोट के सिलसिले में बुधवार को दो आतंकवादियों- मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक को गिरफ्तार किया था।    एनआईए के एक बयान के अनुसार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पार्सल विस्फोट के बाद 16 जून को रेलवे पुलिस स्टेशन दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एनआईए ने 24 जून को फिर से मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।  एनआईए ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों के परिसर से बरामद वस्तुओं में आईईडी बनाने की प्रक्रिया और आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से संबंधित विभिन्न दस्तावेज थे।