खाकी अखाड़े में संतों ने किया,श्री गुरु कृपा जल मंदिर का शुभारंभ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  अंकपात चौराहा के पास खाकी अखाड़े के प्रांगण में नवनिर्मित श्री गुरु कृपा जल मंदिर का शुभारंभ बुधवार को अखाड़े के श्री महंत अर्जुनदास महाराज, श्री महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज, रामानंद आाश्रम के श्री महंत मुनिशरण दास महाराज ने विधिवत पूजन कर किया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर इस जल मंदिर का शुभारंभ कराया। श्री महंत अर्जुन दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु जल मंदिर अखाड़े के गुरु भगवन साकेतवासी श्री महंत रामदुलारे दासजी महाराज की पुण्य स्मृति में निर्मित किया गया। जहां श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे ठंडा व शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहेगा। शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी पंडित विजय शर्मा, पुष्कर बाहेती, उमेश ठाकुर, सुरेंद्र यादव, रिंकू पंचोली, पवन शर्मा, पुजारी नीलेश गुरु सहित अखाड़े के संत-महंत व भक्तगण प्रमुख रूप से मौजूद थे। संपूर्ण कार्यक्रम कोरोना से सुरक्षा के लिए गाइड लाइन का पालन कर किया गया। सभी ने मास्क लगाए रखे।