600 दिनों का सफ़र पूरा किया स्वर्णिम भारत मंच ने,निःशुल्क भोजन सेवा लॉकडाउन में जरूरतमंदों का बनी सहारा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  स्वर्णिम भारत मंच द्वारा बेसहारा वृद्धों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन सेवा  को शनिवार को 600 दिन पूरे हो रहे हैं। मंच  संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि परमपूज्य श्री कमलमुनि जी महाराज की प्रेरणा से इस प्रकल्प की शुरुआत 1 अक्तूम्बर 2019 को की गई थी। ताकि किसी भी वृद्ध को घर बैठे भोजन मिल जाये तो उन्हें वृद्धा आश्रम में रहने पर मजूबर नही होना  पड़े