संगठन की शक्ति से अधिकारो का लाभ सुनिश्चित-शिवलाल धाकड़

 उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पुलिसविभाग मे क्राइम फोटोग्राफी के तहत मुख्य कार्य घटना के समय वह क्लिक होता है जो कुछ समय के पश्चात ही उस घटना की प्रामणिकता सिद्ध करता है फोटोग्राफरो को हर फोटो मे तकनीकी, भौगोलिक, कापीराइट एक्त के नियम को समझना चाहिये एवं न्युनतम दर को समय के अनुसार तय किये जाने चाहिए जिससे फोटोग्राफरो के कार्यक्षैत्र का विकास हो सके कोरोना काल मे संगठन की शक्ति हर क्षैत्र मे दिखी है फोटोग्राफरो के अधिकारो के लिये निश्चित तौर पर आॅल इंडिया फोटोग्राफर्स फाउन्डेशन सफलता प्राप्त करेगा यह उद्बोधन पुलिस फोटोग्राफर इंचार्ज श्री शिवलाल धाकड़ ने स्थानीय हनुमान गढ़ी गार्डन मे साधारण सभा के मुख्य आतिथ्य के रूप मे व्यक्त किये। सभा के विशेष अतिथि वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री उमाशंकर मिश्र ने फोटोग्राफर के स्वास्थ एवं कार्य को महत्व देते हुये अतीत एवं वर्तमान फोटोग्राफी दौर के बारे मे जानकारी दी। साधारण सभा मे राष्टीय उपाध्यक्ष श्री गयुर खान ने कहा कि फाउन्डेशन का उद्ेश्य सभी फोटोग्राफरो के हितो की रक्षा एवं विकास करना है। प्रदेशअध्यक्ष आदेश पांचाल ने फाउन्डेशन द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी, फोटोग्राफी कला बोंर्ड,नवीन सदस्यता हेतु फेाटोग्राफरो का समग्र विकास एवं संगठन को मजबुत बनाने के लिये अपने विचार प्रकट किये साधारण सभा मे फोटोग्राफर विनोद चैरसिया को जिला अध्यक्ष एवं दीपक कैलवा को प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य की घोषणा राष्टीय उपाध्यक्ष गयुर खान ने की अतिथियो का स्वागत अजय पाटीदार,राजेश पांचाल,जितेन्द्र हिरवे,भुषण जैन,आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन विनोद चैरसिया ने किया आभार अनिकेत सेन ने माना इस अवसर शकील गुट्टी,मुत्यॅूजयसिंह हाड़ा,शिरीष दुबे,कार्तिक शर्मा,विरेन्द्र पंवार,शुभम मरमट,रफीकखान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे दिवगंत युवा फोटोग्राफर निलेश शैल्के,पंकज चावड़ा,शिवम भावसार को मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रकट की गई।