राजपूत समाज ने किया कांग्रेस कार्यालय का घेराव

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कांग्रेस के विधायक सुखदेव पासे द्वारा अभिनेत्री कंगना राणावत पर की गई टिप्पणी के विरोध में सोमवार शाम राजपूत समाज के सौ से अधिक राजपूत सरदार तथा क्षत्राणियां नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां पहले से बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसियों के बीच राजपूत समाज के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया, कांग्रेसियों ने भी विधायक पासे द्वारा की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया।
क्षत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्रसिंह बैस के नेतृत्व राजपूत समाजजन क्षीरसागर स्थित श्रीराम मंदिर मानस भवन पर एकत्रित हुए। यहां से सभी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात था वहीं कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी, अनंतनारायण मीणा, बटुकशंकर जोशी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, आजाद यादव, रवि राय सहित कांग्रेसी अन्य कांग्रेसियों की मौजूदगी में शहर अध्यक्ष आशा सेंगर ने ज्ञापन का वाचन किया। आजाद यादव ने समाज की क्षत्राणियों से कहा कि हम बहन बेटियों का सम्मान करना चाहते हैं, कांग्रेस कार्यालय पर क्षत्राणियों का सम्मान किया जलपान कराया गया। राष्ट्रीय पदाधिकारी अंगदसिंह भदौरिया, शिवसिंह परिहार, विजयसिंह भदौरिया, उषा पंवार, महिला विंग जिलाध्यक्ष सुषमा पंवार, जिलाध्यक्ष बलवीरसिंह पंवार की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने सुखदेव पासे द्वारा कंगना रणावत पर की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया तथा कहा कि राजपूत समाज की बहन बेटियां हमारी बहन बेटियां हैं। इस अवसर पर मीरा सिकरवार, राधा चौहान, श्रवणसिंह भदौरिया, अनिलसिंह बैस, उदयसिंह सेंगर, जीतसिंह राजपूत, राजेन्द्रसिंह बैस, शकुंतला तोमर, राजकुमारी दिखत, करणी सेना की उपमा चौहान, मीरा सिकरवार, शकुंतला कुशवाह, रंजना राजपूत, युवा विंग के राहुलसिंह बैस, यशपालसिंह बैस सहित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग जिला शहर एवं महिला विंग के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।