रेलवे ने पांच गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, 10 रुपये की जगह अब प्लेटफॉर्म टिकट के देने होंगे 50 रुपये

मुंबई,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) रेल में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी है. सीआरपी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये है.अधिकारी ने कहा कि नई दर एक मार्च से लागू हो गई है और इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान इन स्टेशनों पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए निर्णय लिया गया था. दरअसल, फरवरी के दूसरे सप्ताह से, मुंबई में रोजाना COVID-19 मामलों में उछाल आया है. शहर में अब तक 3.25 लाख से अधिक COVID-19 मामले और 11,400 से अधिक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. पिछले महीने, मुंबई की लाइफ लाइन यानी कि लोकल ट्रेन सेवाओं को राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हाल ही में बताया गया था कि हर दिन लगभग 36 लाख यात्री शहर के स्थानीय रेल नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं.

सांकेतिक चित्र-