उज्जैन आने वाले महाकाल के भक्तो को मिलेगा निशुल्क भोजन,महाशिवरात्रि से शुरू होगी स्वर्णिम भारत मंच की निशुल्क भोजन व्यवस्था

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  स्वर्णिम भारत मंच द्वारा बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन  सेवा महाशिवरात्रि से शुरू होगी |
स्वर्णिम भारत मंच द्वारा संचालित  निःशुल्क भोजन सेवा के 10 फरवरी को 500 दिन पूरे हो जाएंगे
कई लोगो के अनुभव से ज्ञात हुआ है कि हमारी धार्मिक नगरी में प्रतिदिन  देशभर के संर्पक में रहने वाले लोग दर्शन करने आते है स्थानीय निवासी होने के नाते उनकी आवभगत करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी होती है परंतु व्यवहारिक तौर पर सबको घर  या होटल में भोजन कराना सम्भव नही है और हमारे संस्कार भी इजाजत नही देते है कि अतिथि का सत्कार न किया जाए
समस्त सुझाव चर्चा के बाद स्वर्णिम भारत मंच ने निर्णय किया है कि महाशिवरात्रि पर्व 11 मार्च से उज्जैन आने वाले भक्तो के लिए भी निःशुल्क भोजन सेवा प्रारम्भ की जाए जिससे बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का सत्कार भी हो पाए  उनके मन में उज्जैन का वैभव बना रहे |
संस्था के दिनेश श्रीवास्तव ने बताया की बाहर से आने वाले भक्तो के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था स्वर्णिम भारत मंच द्वारा संचालित होगी, व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रथम चरण में बुद्धिजीवियों के सुझाव लिए जा रहे है |