पत्रकारों से चर्चा,बदमाश के खिलाफ आवेदन लेकर पहुचे एसपी कार्यालय

उज्जैन ,आम लोगों के साथ मारपीट करने,जानलेवा हमला और रूपयों की मांग से परेशान होकर पीड़ितों ने  उज्जैन प्रशासन से गुहार लगाई,जिले का कुख्यात बदमाश फारूख नकलची वल्द अब्दुल समद कुरैशी निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन के खिलाफ  जिले में लगभग 8 से 10 प्रकरण गौहत्या, चोरी-डकेती, मारपीट, गुण्डागर्दी, लोगों को डरा धमकार पैसों की मांग करने  के प्रकरण विभिन्न थानों में अन्य अन्य प्रकार के मामले दर्ज है। हाल ही में दि. 1-12-2020 को इस फारूक नकलची ने एहमद हुसैन वल्द मासूम हुसैन निवासी कोट मोहल्ला, महाकाल मार्ग, उज्जैन पर प्राण घातक हमला पाईप से किया था जिसके कारण अहमद हुसैन को कमर पर गहरी अंदरूनी चोट लग जाने के कारण वहां करीब 8 दिन बाद  अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटे है। परंतु पीड़ित को चोट इतनी गंभीर लगी है  कि पीड़ित का एक तरफ का हिस्सा अभी भी व्यवस्थित तरीके से काम नहीं कर रहा है घायल एहमद हुसैन के भानेज शादाब एहमद  नि. कोट मोहल्ला ने बताया कि उक्त बदमाश फारूक मेरे मजदूरों को भी धमका रहा है यह शहर के चैन और सूकून के लिये बड़ा खतरा बन चुका है। अन्य लोग भी इस फारूख से बेहद परेशान है।
पीड़ित शादाब एहमद ने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि  कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधिक्षक महोदय से उक्त बदमाश फारूख नकलची के खिलाफ रासुका की मांग की है। ताकि शहर की आवाम चैन से रह सके।