खुदाई से विक्रम पर्वत का अस्तित्व खतरे में, मंदिर के आसपास पहाड़ी को खोदे जाने से ग्रामीणों में रोष

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) ग्राम गोंसा और आजमपुरा के बीच एक पहाड़ी बनी हुई है जिसे विक्रम पर्वत कहा जाता है। यह पहाड़ी अति प्राचीन है और इसका उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी है। पहाड़ी पर भवानी माता का 5000 वर्ष पुराना मंदिर है जहां पर दर्शन करने के लिए लोग आते हैं
काफी समय से विक्रम पर्वत की पहाड़ी पर खुदाई की जा रही है जिससे पहाड़ी का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो अति प्राचीन  पहाड़ी और आसपास  के चित्रकार स्वरूप बदल जाएगा। अग्नि अखाड़े से जुड़े रामेश्वरनंद  महंत ने बताया कि शासन द्वारा यदि कुछ लोगों को पहाड़ी एवं आसपास खोजने की अनुमति दी गई है तो उसे निरस्त की जाना चाहिए खुदाई होने से धूल उड़ती है इससे आसपास के किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में संभाग आयुक्त को शिकायत की जाएगी। इसके अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को  भी अवगत कराया जाएगा पूर्व में तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। संभागायुक्त को अवगत कराने के बाद भी यदि कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाते है ग्रामीण जनों के सहयोग से आंदोलन  करने पर  विवश होना पड़ेगा