कोरोना के चलते घाट पर मनाही,छठ पूजा में आज डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है… भगवान सूर्य की आराधना के इस पर्व पर भी बाकी त्योहारों की तरह कोरोना की मार पड़ी है इसलिए इस बार दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में सार्वजनिक तौर पर से छठ मनाने की पाबंदी है फिर भी आस्था में कहीं कमी नहीं दिखाई दे रही है. दुनिया का एकमात्र पर्व है छठ जिसमें डूबते सूरज की भी पूजा की जाती है और आज यही मौका है. 36 घंटे तक बिना पानी पिए पूजा कर रहीं व्रती आज शाम का अर्घ्य दे रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ”सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं. छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और सूर्यदेव के ओज का संचार करें.”‘