बेकाबू कोरोना से एक्शन में आई सरकार ,बनाई कई टीमें, 38 हजार 617 नए मामले

दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में स्थिति बेकाबू हो चुकी है. ऐसे में इस महामारी की रोकथाम के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को कई कदम उठाए गए हैं. हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में केन्द्र की तरफ से उच्च स्तरीय टीमों को तैनात किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजस्थान टीम की अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल कर रहे हैं तो वहीं हरियाणा की 3 सदस्यीय टीम के नेतृत्व जिम्मेदारी दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को दी गई है. गुजरात के लिए गठित केन्द्रीय टीम की जिम्मेदारी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के डायरेक्टर एसके सिंह को दी गई है तो वहीं मणिपुर के लिए गठित टीम को डॉक्टर एल स्वस्तिचरण देख रहे हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना के 38 हजार 617 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89 लाख के पार हो गई. जबकि, 474 मौत के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 30 हजार 993 हो गया है.हालांकि, सबसे राहत की बात ये हैं कि देश में 83 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और मरीजों के रिकवर होने की दर बढ़कर 93.52 फीसदी हो गई है.

फ़ाइल् चित्र-