क्षत्रिय संग क्षत्राणीयों ने पूजे शस्त्र ,मनाया विजयादशमी पर्व 

उज्‍जैन/(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   शस्‍त्र प्राचीन काल से क्षत्रियों के आभूषण रहे है। देश व समाज पर जब-जब विपित्‍त या संकट के बादल छाए है। इतिहास गवाह है कि क्षत्रियों ने अपना सर्वस्‍य न्‍यौछावर किया है। विजयादशमी पर्व का क्षत्रियों के लिए विशेष महत्‍व है शस्‍त्र पूजा के माध्‍यम से शक्ति उपासना एवं बुराई पर अच्‍छाई की जीत के प्रतिक के रूप में दशहरा मनाया जाता है। आज भी क्षत्रिय समाज सेना] अर्द्ध सैनिक बल] सीमा सुरक्षा बल] पुलिस आदि फोर्स में सेवा देना अपनी पहली पंसद मानता है। देशसेवा क्षत्रियों के रक्‍त में रची-बसी है उसे पृथक करना नामुमकीन है। उक्‍त विचार अ.भा. क्षत्रिय महासभा उज्‍जैन द्वारा आयोजित शस्‍त्र पूजन समारोह में अतिथि वक्‍ताओं ने व्‍यक्‍त किए।

यह जानकारी देते हुए बलवीर सिंह पंवार अध्‍यक्ष अ.भा.क्ष. महासभा उज्‍जैन ने बताया कि विजयादशमी पर प्रतिवर्ष परम्‍परागत सामूहीक शस्‍त्र पूजन किया जाता है। इस वर्ष भी स्‍थानीय मायापति हनुमान मंदिर प्रांगण] सामाजिक न्‍याय परिसर में 26.10.2020 को शस्‍त्र पूजन किया गया जिसमें क्षत्रिय सरदारों के साथ-साथ क्षत्राणियॉ भी बढ चढ कर सम्मिलित हुई। समारोह में वरिष्‍ठ समाजसेवी ठा. सुरेन्‍द्र सिंह तोमर] ठा. जगदीश सिंह तोमर] भानू प्रताप सिंह भदौरिया (पूर्व प्रदेश सचिव भाजयुमो) ] अंगदसिंह भदौरिया राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अ.भा.क्ष. महासभा] राजेश सिंह कुशवाह राष्‍ट्रीय महामंत्री अ.भा.क्ष. महासभा अतिथि के रूप में उपस्थित पं. राजकुमार तिवारी द्वारा शास्‍त्रोंक्‍त विधिनुसार शस्‍त्रपूजन कराया गया। इस अवसर पर अ.भा.क्ष. महासभा के पदाधिकारीगण सर्वश्री अर्जुन सिंह राठौड़] विजय सिंह भदौरिया] महेन्‍द्र सिंह बैस] संभागीय अध्‍यक्ष रामसिंह जादौन] उदयसिंह सेंगर] किशोर सिंह भदौरिया ]नरेश सिंह भदौरिया] शिवेन्‍द्र सिंह] श्‍यामसिंह सिकरवार] आर.एन. तोमर]जे.एस. तोमर] विनय सिंह सेंगर] हरमोहन सिंह सेंगर] सत्‍येन्‍द्र सिंह सेंगर] चेतन सिंह सिकरवार]पुष्‍पेन्‍द्र सिकरवार] अशोक सिंह चौहान] दिनेश सिंह जादौन] राजेन्‍द्र सिंह तोमर] हरिसिंह चौहान] नरेन्‍द्र सिंह चौहान] राणाप्रताप सिंह तोमर] मनोहर सिंह चौहान] महेन्‍द्र सिंह तोमर] उषा पंवार] मीरा सिकरवार] उपमा चौहान] आशा सेंगर ]राजकुमारी दिखित] शकुन्‍तला कुशवाह] आशा तोमर] कल्‍पनाराजे पंवार] लीला परिहार आदि उपस्थित थे। आभार शिव सिंह परिहार ने व्‍यक्‍त किया अतिथियों का स्‍वागत अशोक सिंह गेहलोत ने किया कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह भदौरिया ने किया। समारोह में कोराना गाईड लाईन का पूर्णत: पालन किया गया कुर्सियों को दूरी पर लगाया गया सभी उपस्थित पदाधिकारियेां कार्यकर्ताओ ने अनिवार्य रूप से मास्‍क लगाए रखे। कार्यक्रम पश्‍चात आयोजित सहभोज में स्‍वरूचि भोज का आनंद लिया।