टेक्नोलॉजी के दौर में सुरक्षा की दृष्टि से पहल करना बहुत जरूरी है – एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शहर के मध्य क्षेत्र में मुसद्दीपुरा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका विधिवत शुभारंभ विगत दिवस किया गया। कोविड-१९ के नियमों का पालन करते हुए शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येंद्रकुमार शुक्ला, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद श्रीमती ज्योति संजय राव,  पूर्व पार्षद  प्रकाश शर्मा, मुसद्दीपुरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष  संजय पावेचा, सचिव  चेतन रत्तागर, कोषाध्यक्ष  संतोष गोयल, एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक  नवीन जैन एवं निवृत्तमान अध्यक्ष अंबाशंकर गेहलोत ने सीसी टीवी कैमरे का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने शहर के मध्य क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे लगाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आए दिन होने वाली घटनाओं पर विराम लगेगा। इसी तरह से मेरा शहर के सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरे लगाने का आह्वान क्षेत्रीय व्यापारी एवं नागरिकों से है। टेक्नोलॉजी के दौर में सुरक्षा की दृष्टि से पहल करना बहुत जरूरी है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि  प्रकाश शर्मा ने भी व्यापारी एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए अन्य व्यापारिक एवं रहवासी क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं सदस्यों का आभार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय पावेचा ने माना। संचालन सुमित गादिया ने किया। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के मनीष शर्मा, मनीष सोलंकी, राजू सोनगरा, जुगल खंडेलवाल, राजेश धारोलिया, अयाज भाई आदि ने किया। इस अवसर पर कैलाश पोहवानी, मनोज परमार, योगेश जैन, कमलेश बाफना, प्रमोद तांतेड़, राजेश जैन, बृजमोहनजी, टेकचंद परमार, संजय सिंघल, अनुपम जैन, संजय पर्व, घनश्याम निर्वाणी, राजेशसिंह गेहलोत, पंकज गेहलोत, राहुल सोलंकी, शरद कटारिया, जानकीलाल सोलंकी, अशोक चौहान आदि उपस्थित थे।