विरोध के बाद महाकालेश्वर मंदिर में प्री-बुकिंग व्यवस्था बंद, नि:शुल्क होंगे दर्शन

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गत दिवस महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा 101 रुपए से सामान्य दर्शन की व्यवस्था प्रारंभ की गई, परन्तु इस व्यवस्था का सामाजिक संस्थाओ द्वारा विरोध होने के कारण मंदिर समिति ने  श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग पर ही नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था की है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने  शुरुआत  में कहा था कि 101 रुपए दान से सामान्य दर्शन सुविधा ऐसे श्रद्धालुओं के लिए ही की है। आमतौर पर देश के विभिन्न हिस्सों से कई श्रद्धालुओं को यहां आने के बाद प्री-बुकिंग का पता चलता है। ऐसे श्रद्धालुओं को सामान्य दर्शन कतार की सुविधा का लाभ 101 रुपए दान रसीद से मिल रहा था लेकिन 101 रुपए की रसीद को लेकर  सामाजिक संस्थाओ द्वारा विरोध स्वरुप में दिए ज्ञापन दिये गये विहिप ने सामान्य दर्शनार्थियों से 101 रुपए शुल्क लेने का विरोध किया था ।वही उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने भी इसका विरोध कर सी एम् से बात करने की बात कही थी ।इन सब  विरोध के बाद आज मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने 101 वाली दर्शन व्यवस्था को निरस्त कर दिया है. जिससे भक्तो को सशुल्क दर्शन से राहत मिली है|