जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कालिदास स्कूल के खिलाफ होगी जांच, उच्च शिक्षा मंत्री बोले ठोस कार्रवाई हो

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  कालिदास स्कूल द्वारा बच्चो को फीस के लिए दी जा रही धमकी के विरोध में तथा फीस माफी की मांग को लेकर कालिदास स्कूल के समस्त पालकगण द्वारा बुधवार को बृहस्पति  भवन कोठी पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को एक ज्ञापन सोपा। पलकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव से मांग की है कि स्कूल संचालको द्वारा फीस को लेकर बच्चों को धमकाया जा रहा है,जिन बच्चों ने फ़ीस जमा नहीं की है उन्हें ऑनलाईन पड़ाइ से वंचित कर दिया गया,जमा फ़ीस कार्ड दिखाने पर वापस वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा जा रहा है। कालिदास मांटेसरी स्कूल बम्बाखाना के प्रबंधन द्वारा बिना स्कूल लगे पूरी फीस मांगने तथा नहीं देने पर बच्चों को ऑनलाईन क्लास में धमकी देने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पालकों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे को ज्ञापन सौंपा। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच हेतु एक टीम स्कूल भेजने की बात कही वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई करते हुए ट्यूशन फीस के मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा ताकि स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लग सके।

शासन द्वारा कोरोना महामारी में जब स्कूल नहीं लग रहे तब तक निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने की बात कही गई है। लेकिन उज्जैन के कालिदास मांटेसरी स्कूल द्वारा पूरी फीस की मांग की जा रही है, बार-बार पालकों को मैसेज और फोन कर पूरी फीस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जब पालकों ने 24 सितंबर 2020 को सामूहिक रूप से स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर पहली से पांचवी तक के बच्चों की फीस माफ करने तथा छटी से 12वीं तक के बच्चों से कुल फीस की 25 प्रतिशत राशि ट्यूशन फीस के रूप में लेने की मांग की तो स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाईन क्लासों में शिक्षिकाओं के माध्यम से बच्चों को फीस भरने के लिए धमकाना शुरू कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि यदि फीस नहीं भरी तो उनका भविष्य खराब कर दिया जाएगा। 10वीं, 12वीं बोर्ड के बच्चों को भी स्पष्ट चेता दिया है कि भले ही बोर्ड एग्जाम में रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी है जब तक स्कूल की पूरी फीस जमा नहीं करेंगे, उन बच्चों की रजिस्ट्रेशन फीस बोर्ड में सबमिट नहीं की जाएगी। फीस नहीं भर पाने के कारण कई बच्चों को ऑनलाईन क्लास से बाहर कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन पूरी फीस के लिए बच्चों को ग्रुप पर सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने के लिए उनके नाम डाल रहा है, ऑनलाईन क्लास में भी शिक्षिकाओं द्वारा चेतावनी दी जा रही है कि यदि फीस नहीं भरी तो तुम्हारे नाम वाट्सअप ग्रुपों पर डालेंगे ताकि तुम्हें बुरा लगे। स्कूल प्रबंधन के इस घृणात्मक कृत्य की स्कूल के समस्त पालकों ने घोर निंदा की। उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी से पालकों ने कहा कि मासूम बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी देने और उन्हें बदनाम करने से उनके मन पर कैसा दुष्प्रभाव पड़ेगा, इसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते। कालिदास स्कूल प्रबंधन के कारण हमारे बच्चे तनाव में हैं, ईश्वर न करें स्कूल की प्रताड़ना के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे माता पिता या बच्चे टूट जायें। ज्ञापन देने पहुंचे शिवेन्द्र तिवारी, राम शर्मा, सचिन राठौड़, पियुष चौहान, राजेश चंद्रवंशी, जयेश कश्यप, राजेश दुबे, कपिल कसेरा, शिशिर जायसवाल, अजय मगरिया, महावीरप्रसाद वर्मा, ताहेर बादशाह, भगवान खत्री, कर्णिका श्रीवास्तव, संजय तिवारी सहित समस्त स्कूल के पालकों ने मांग की कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ठोस कार्रवाही की जाए तथा कालिदास स्कूल को निर्देशित करें कि पहली से पांचवी तक के बच्चों की फीस माफ हो तथा छटी से 12वीं तक के बच्चों से ट्यूशन फीस के रूप में फीस की 25 प्रतिशत राशि ली जाए।