तराना में भगवा यात्रा निकली

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी)तराना में झंडा उत्सव समिति द्वारा नववर्ष के पहले मंगलवार को विशाल चल समारोह निकाला ।स्थानीय उतारा चोराहा से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर में यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
श्री बजरंग झंडा उत्त्सव समिति द्वारा समाज कल्याण आध्यत्म व जागरण के लिए नगर में हनुमान जी महाराज की झंडा यात्रा निकाली गई यात्रा हनुमान मंदिर उतारा चौराहा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस उतारा चौराहा पहुँची , यात्रा में प्रसादी वितरण के साथ चल रहे डोल,डीजे व् बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी ।महाकालेश्वर भगवान की झांकी एवं 11 फिट की गधा की झांकी भगवा ध्वज की झांकी व 19 फिट के हनुमान जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहे।समिति के युवा प्रदीप परमार ने चर्चा में बताया की देश में युवा आध्यत्म व धर्म जागरण को पीछे छोड़ मनोरंजन की दुनिया को अपना रहे हे और आध्यत्म को धर्म से दूर भाग रहे हे देश की शांति धर्म जागरण और आध्यत्म का ध्यान सुचारू रूप से समाज में फैले इस उद्देश्य से यह यात्रा निकालते हैं।