जून माह में जल्द ही शुरू होंगे महाकाल दर्शन,,

उज्जैन–( स्वदेश एमपी न्यूज़….. राजेश सिंह भदोरिया (बंटी)  1 जून के बाद शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू किया जा सकता है मंदिरों के प्रबंधकों ने मंदिरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को ठीक करने की शुरुआत कर दी है लाकडाउन के दो माह पूरे हो चुके हैं धर्माचार्य और पुजारियों द्वारा लाकडाऊन से मंदिरों और तीर्थ स्थलों को मुक्त करने की मांग लगातार की जा रही है बुधवार की शाम महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक एस एस रावत मंदिर पहुंचे उन्होंने मंदिर के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ चर्चा की मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया क्योंकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस इन का पालन कैसे कराना उनका सैनिटाइजिंग कैसे करना इन सब पर चर्चा की गई पुजारियों ने करोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर में विशेष प्रबंध करने का सुझाव दिया है उनका मानना है कि मंदिर चालू करने से पहले मंदिरों में दर्शन आरती के लिए मंदिर समिति की गाइडलाइन जारी होना जरूरी है यानी प्रबंध समिति क्या व्यवस्था करेगी और दर्शनार्थियों को किन शर्तों का पालन करना होगा यहां के पुजारियों ने कहा कि मंदिर में अल्कोहल वाला सैनिटाइजर नहीं चल सकता इसके स्थान पर साबुन के पानी का उपयोग किया जा सकता है इधर  मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने मंदिर में दर्शन कराने को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है लेकिन जब तक केंद्र सरकार की गाइडलाइन तय नहीं हो जाती तब तक मंदिरों में फिर से दर्शन शुरू नहीं हो सकते विदित रहे कि सामान्य दिनों में शहर के सभी मंदिरों में 5 से 10000 लोग दर्शन के लिए आते हैं