महाकाल दर्शन करने आये सेना के अधिकारी एवं परिवार पर होटल संचालक ने किया हमला

उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाकाल दर्शन करने आये सेना के अधिकारी जितेश तोमर, उनकी पत्नी, ७ वर्ष के बालक एवं बुजुर्ग माँ को कोट मोहल्ला स्थित होटल हाईलाइट के संचालक एवं उसके परिवार द्वारा अभद्रता कर हमला किया गया। श्री मति तोमर को सिर में चोट लग गयी । उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । होटल संचालक रजा़क एवं उसके परिवार को उस ७ वर्षीय मासूम पर भी दया नहीं आयी उसे भी तमाचे लगा दिये , बुजुर्ग माँ को धक्का देकर गिरा दिया । एक सॆनिक
जो देश की रक्षा करता है। आज हमारे शहर में उसका ऎसा अपमान निःसंदेह निंदनीय है।

ऎसी निंदनीय घटना हमारे ही नगर में हुई है।  तीर्थ यात्रियों के आने से हमारे राजस्व में एक बड़ा योगदान रहता है। ऎसे वातावरण में यात्रियों की सूरक्षा हेतु प्रशासन की संवेदनशीलता नहीं दिखती है। यह कोई पहली घटना नहीं है। यात्रियों के साथ ऎसी घटनाएं होती रहती है। फिर भी प्रशासनिक स्तर पर ऎसा कोई कदम नहीं उठाया गया जिसमें पर्यटकों की पूर्ण सूरक्षा सुनिश्चित हो ।
ऎसी घटनाएं “अतिथि देवो भवः” के संस्कार को मुँह चिडाती रहती हैं। ऒर सभी मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहते हैं।

उज्जैन मे दर्शनार्थि यात्रियों के साथ घटित घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू समाज व सभी हिंदू संगठनो की ओर से गुरुवार को पुलिस पशासन ज्ञापन को सोपा