नागर समाज की 200 से अधिक प्रतिभाओं का किया सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में आयोजित 41वें दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत दूसरे दिन मंगलवार को समाज की 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान कालिदास अकादमी स्थित पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में किया गया।
समिति के अध्यक्ष विष्णुप्रसाद नागर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व. विष्णुप्रसाद नागर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर म.प्र. नागर परिषद प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र नागर, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मेहता भोपाल, रश्मिलाल पाठक भावनगर, म.प्र. नागर परिषद उज्जैन शाखा अध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी, समिति अध्यक्ष रमेश मेहता, संरक्षक आशा विष्णु नागर, शिवांजलि पारमार्थिक न्यास इंदौर अध्यक्ष आशीष त्रिवेदी, अभिरूचि विकास मंच अध्यक्ष दिलीप त्रिवेदी, समिति उपाध्यक्ष अरूणा व्यास द्वारा किया गया। पश्चात समाज की नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा, क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं विविध विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगभग 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही सन् 2017 तक पांच बार पुरस्कृत आकृति मेहता, वंशिका नागर, चिन्मय नागर, श्वेता त्रिवेदी को आशा विष्णु स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। संचालन अशोक व्यास ने किया।