मोबाईल रिंगटोन से जागरुकता, कोरोना से निपटने के लिए ये उपाय कर रही सरकार

नई दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के असर के बीच सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने समीक्षा बैठक की. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, इस वायरस की चपेट में 60 से अधिक देश हैं ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 43 केस सामने आए हैं, इनमें से तीन को ठीक किया जा चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच शुरू की जा रही हैं और लोगों को इससे बचने की सलाह दी जा रही है. अभी देश में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए 46 लैब चालू हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हम लोगों को फोन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके तहत रिंग टोन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर सचेत किया जा रहा है.