उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने बालाजी मंदिर उर्दूपुरा धर्मशाला में फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे के गालों पर गुलाल लगाया और होली पर्व की खुशियां मनाते हुए शुभकामनाएं दी। होली से पहले समाजों में फाग उत्सव मनाने की परंपरा के अंतर्गत यह आयोजन रखा गया था। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज उर्दूपुरा की महिला अध्यक्ष रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फाग उत्सव में महिलाएं लाल-पीली साड़ी पहनकर ड्रेसकोड में शामिल हुई। होली के भजनों पर संगीत के साथ महिलाओं ने झूमते-गाते नृत्य किया और फूलों व गुलाल से जमकर होली खेली। इस अवसर पर राधा-कृष्ण भी बनाए गए थे। फाग उत्सव में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने राधा-कृष्ण के साथ रास भी खेला। इस सुंदर आयोजन का समापन होली के स्वादिष्ट मीठे-नमकीन व्यंजनों के साथ हुआ।