बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में अब तक 26 लोगों की मौत

नासिक,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को बस और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में मरने वालों की तादाद 26 तक पहुंच गई है. 32 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. नासिक जिले के कलेक्टर सूरज मंधारे ने यह जानकारी दी है.  बस और ऑटो रिक्शा टक्कर के बाद नजदीकी कुएं में गिर गए थे. इसके बाद लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया. यह हादसा मालेगांव-देवला रोड पर मेशी फाटा पर मंगलवार शाम 4 बजे हुआ. तेज रफ्तार में यात्रियों से भरी बस ऑटो रिक्शा से जा भिड़ी. इस घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई. घायलों में अधिकतर बस यात्री हैं. मरने वालों में कई महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल है.   अधिकारियों के मुताबिक, दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद बस और ऑटो रिक्शा कुएं में गिर गए. राज्य सरकार ने मरने वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.  नासिक देहात की एसपी आरती कुमारी ने बताया कि कोई यात्री कीचड़ में न फंसा हो, यह देखने के लिए पंप के जरिए कुएं से पानी को बाहर निकाला गया.