CAA के समर्थन में निकाली गई रैली में पथराव

लोहरदगा,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)    नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. झारखंड के लोहरदगा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली. इस दौरान रैली पर पथराव हुआ है.  लोहरदगा में हुए पथराव में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने इस मसले पर कहा कि यह घटना निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिए था.    आर्य वीर दल झारखंड प्रांत प्रभारी आचार्य शरदचंद्र आर्य ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, इस तरह पत्थरबाजी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पत्थरबाजी में कम से कम दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं.   लोहरदगा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में निकले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), बीजेपी और अन्य समर्थक संगठनों की रैली में जमकर पथराव हुआ. सीएए का विरोध कर रहे लोग पहले से गलियों में जमा हो गए थे और माना जा रहा है कि समर्थन में रैली निकालने वालों के आने के बाद मामला गरमा गया और पथराव की घटना हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज जब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएए और एनआरसी के समर्थन में लोग जुलूस निकाल रहे थे उसी समय अज्ञात लोगों ने लोहरदगा के अमलाटोली चौक के पास उन पर पथराव कर दिया. उन्होंने बताया कि इससे भड़के लोगों ने आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की.