अमित शाह ने पतंगबाजी में आजमाए हाथ

अहमदाबाद,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गुजरात का मशहूर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. गुजरात सरकार ने इस महोत्सव के जरिये पतंग उद्योग में सुधार और उसके उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक उत्तरायण कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने यहां पतंग भी उड़ाई.अमित शाह ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित उत्तरायण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने पतंग भी उड़ाई. उत्तरायण कार्यक्रम में अमित शाह के साथ कई अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद में मंगलवार को 31वें अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव का उद्घाटन किया और बताया कि राज्य में पतंगों का कारोबार 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि पतंग का 20 करोड़ रुपये का व्यापार आज सरकार के प्रोत्साहन से राज्य में 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.साबरमती नदी किनारे रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंगोत्सव में 40 से अधिक देशों के 150 और 12 राज्यों के 115 पतंगबाज हिस्सा लिया. इसमें विभिन्न प्रकार की रंगबिरंगी पतंगों का आकर्षण रहा.