अंबोदिया डैम पर संपन्न हुआ,,पारिवारिक मिलन समारोह

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इस तरह से परिवार को समय देना और बच्चों के साथ रहकर उनके शौक को पूरा करना आज के युग में मुश्किल ही नहीं असंभव है फिर भी मैं देख रहा हूं कि नई पहल के सदस्य अपने परिवार के साथ इतनी ख़ुशी के साथ आनंद का उत्सव  लुफ्त उठा रहे, उक्त उद्गार शहर के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक डॉक्टर शाहिद हुसैन ने कहे,
शकेब अख्तर कुरैशी ने बताया की नई पहल सामाजिक संगठन का चौथा पारिवारिक मिलन समारोह है जिसमें साल भर की गतिविधियों पर चर्चा की गई । एडवोकेट इसराइल खान मंसूरी और समीर उल हक़ ने कहा इस वर्ष 2020 मे चश्मा वितरित कैंप, ऑर्थोपेडिक और नाक कान गले से संबंधित शुगर ब्लड प्रेशर से संबंधित कैंप किए लगाए जाएंगे ।
 इसी अवसर पर पारंपरिक  खेलो का आयोजन किया  गया , महिलाओं ने सितोलिया, घोड़ा बादाम से पीछे देखे मार खाई और रस्साकशी,चम्मच रेस मे भाग लिया तो पुरुषो मे ज्यादा आकर्षण रस्साकशी और चेयर रेस और थेला रेस का रहा, जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया, आदिल हसन शाहिद हाशमी ने सभी जीतने वालों को पुरस्कार से सम्मानित किया, झूला रेस में नदीम खान  शफी खान  फेस जाफरी अनीस शेख अव्वल रहे ।
  एडवोकेट आजम बैग,रजिस्टर राशिद खान  द्वारा स्वच्छता और पॉलिथीन न इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई सभी मेंबरों को मजीद खान,डॉक्टर गुलरेज बब्बन,मोहम्मद अतीक़ खान, आरिफ खान,निसार अहमद, सैयद शाहनवाज अली, राजा भाई, खालिद खान, जावेद शेख,उबेद अली, असद अली,इमरान शेख, इम्तियाज खान, अमान शेख, सलीम खान,नासिर खान,महबूब पठान,रजाक़ खान,कमर अली सर, जाहिद मंसूरी,बरकत शेख,डाक्टर रोनक एलजी, सलीम खान,जावेद हुसैन, अकिल एलजी, प्रोफेसर वाजिद कुरेशी, कर्नल आतिफ अंसारी द्वारा सहयोग एवं शामिल रहे,आभार शफिक़ खान ने माना ।