जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और एश‍िया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट के लिए कामकाज तेज

ग्रेटर नोएडा,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट के लिए कामकाज तेज हो गया है. स्व‍िट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की टीम पहुंची है और उसने साइट का दौरा करने के अलावा ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अध‍िकारियों से मुलाकात की है. कंपनी जल्दी ही जरूरी सुरक्षा मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय में आवेदन करेगी.इंटरनेशनल एजी को ही एयरपोर्ट के विकास का ठेका मिला है. कंपनी इसी साल एयरपोर्ट का निर्माण शुरू करना चाहती है. कंपनी के सीईओ स्टीफन विडरिग के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार को एयरपोर्ट बनने वाले साइट का दौरा किया है. टीम ने NIAL के सीईओ अरुण वीर सिंह के अलावा कई वरिष्ठ अध‍िकारियों से मुलाकात की है और नए एयरपोर्ट के बारे में एक विस्तृत प्रजेंटेशन भी पेश किया है. तैयार होने के बाद यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो सकता है.यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 5,000 हेक्टेयर में फैला होगा. इस तरह जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और एश‍िया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा. इसमें 6 से 8 रनवे होंगे. इसका पहला चरण 2023 तक तैयार हो सकता है. क्षेत्र के लिहाज से यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोगुना हो जाएगा और दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा.