CAA का विरोध छोड़, कोटा के बच्चों पर ध्यान दें-अमित शाह

जोधपुर,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोटा में हो रही बच्चों की मौत के मामले में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत को पहले कोटा में मर रहे बच्चों की चिंता करनी चाहिए, नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध बाद में करते रहिएगा. अमित शाह ने कहा, ‘अशोक गहलोत साहब, हमने कुछ नया नहीं किया..आपके घोषणापत्र में जो लिखा था उसे उठाकर हमने लागू कर दिया है. लेकिन आप विरोध कर रहे हैं… ये सब बाद में करिएगा, कोटा में जो बच्चे मर रहे हैं उसकी एक बार चिंता कीजिए, माताओं की हाय लग रही है’.   गृह मंत्री बोले कि दिल्ली के दरबार के आगे इतना मत झुकिए, जोधपुर आपका ही जिला है यहां पर हजारों की संख्या में शरणार्थी रुके हुए हैं. जो आपसे सवाल पूछ रहे हैं.इससे पहले अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा था कि बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, इस साल बच्चों की मौत का आंकड़ा काफी कम है. इतना ही नहीं अशोक गहलोत ने कहा था कि CAA से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को मुद्दा बनाया जा रहा है.    शुक्रवार तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 104 पहुंच गया है, अधिकतर मौत जे.के. लोन अस्पताल में हुई हैं.               गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल जाएगी. इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे, इसके अलावा जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है.