दिव्यांग फॉउन्डेशन उज्जैन द्वारा दिव्यांगजन की एक दिवसीय स्थानीय यात्रा हुई संपन्न

उज्जैन

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग और दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, उज्जैन के संयुक्त सहयोग से संस्था दिव्यांग फॉउन्डेशन उज्जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों की एक दिवसीय स्थानीय यात्रा 6 दिसंबर 2018 को जयसिंह पूरा पार्क से निकली। यात्रा का उद्देश्य दिव्यांगजनो को पर्यटन स्थल के प्रति जागरूकता लाना व विधिक जानकारी उपलब्ध कराना है। यात्रा का दूसरा पढ़ाव हामुखेड़ी स्थित बिजासन माता मंदिर रहा तत्पश्चात नौलखी ईको टूरिज्म पार्क में प्रकृति के सौंदर्य रूप का दिव्यांगजनो ने आनंद लिया एवं समस्त दिव्यांगजनो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन के विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुजल्दा द्वारा जिला न्यायालय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत कराया एडवोकेट हरीश जौहरी एवं संतोष सिसौदिया द्वारा सभी दिव्यांगजनों को विधिक कानूनी जानकारी दी। तत्पश्चात सभी ने त्रिवेणी संग्रहालय में भ्रमण किया। यात्रा का अंतिम पढ़ाव पर महाकाल मंदिर में दर्शन कर प्रसादी लाभ लेकर यात्रा का समापन किया गया । यात्रा व दिव्यांग फॉउन्डेशन के संचालक राजकुमार दोहरे ने समस्त दिव्यांगों के अधिकार पर चर्चा की। संरक्षक सतीश दवे द्वारा दिव्यांगजनो को मार्गदर्शन प्रोत्साहन प्रदान किया व संस्था के सचिव प्रमोद मोबिया द्वारा प्रशासन व दिव्यांगजनो का आभार माना।