शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल ने की महाआरती

उज्जैन। बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार ६ दिसम्बर शौर्य दिवस पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में सर्व हिन्दू समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं बाबा से प्रार्थना की कि अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर बने।

कंठाल चौराहे पर विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव के मुख्य आतिथ्य में महाआरती की गई। इस अवसर पर भार्गव ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पहले संसद में अध्यादेश लाए फिर सरकार बनाये। बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चोबे ने कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार ६ दिसंबर शौर्य दिवस पर शौर्य यात्रा व महाआरती का आयोजन किया जाता है पर इस वर्ष शौर्य यात्रा का आयोजन १६ दिसंबर को किया जा रहा है। महाआरती में विहिप जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, महेश तिवारी, महेश कुमावत, मनीष रावल, राजा बना, रोहित शर्मा, बंटी राजपूत, हेमन्त जैन, मेहरबान वर्मा, मोंटी निगम, राज श्रीवास, कमल बैरागी, आदित्य राजपूत, सागर मधोलिया, निहाल पांडेय, अनिल भदौरिया, रजत शर्मा, आकाश मेना, मयंकसिंह गौतम, अश्विन मकवाना, राहुल पाटीदार, शुभम पांडेय, शुभम श्रीवास, राकेश केथवास, रवि यादव, जितेंद्र तिवारी, उदित जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हिन्दू समाजजन उपस्थित थे।