ख्यात नृत्यांगना शिप्रा जोशी का उज्जैन में आज से चार दिन कथक नृत्य – स्पीक मैके द्वारा युवाओं को भारतीय कला से रूबरू कराने के लिए स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक आयोजन

उज्जैन। आज के समय में युवाओं को भारतीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराने के लिए प्रयासरत संस्था स्पिक मैके द्वारा देश की ख्यात नृत्यांगना सुश्री शिप्रा जोशी के कथक नृत्य प्रस्तुति का आयोजन 5 दिसंबर से उज्जैन के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में किया जाएगा। यह आयोजन चार यानी 8 दिसंबर तक चलेगा। इस दौर सुश्री जोशी कथक नृत्य की विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में अलग-अलग समय में प्रस्तुति देगी।

स्पीक मैके के चेप्टर कोडिनेटर श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार के उपक्रम आईओसीएल एवं स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में आयोजित किया जा रहा है जिसमें युवा कथक नृत्यांगना सुश्री शिप्रा जोशी को आमंत्रित किया गया है। अग्रवाल ने बताया कि नृत्यांगना जोशी कथक के क्षेत्र कि उदियमान कलाकार है। शिप्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु श्रीमती नंदिनी सिंह एवं वर्तमान में गुरु प्रेरणा श्रीमाली के सानिध्य में प्राप्त कर रह कथक के नए आयामों को छू रही है। आपने देश-विदेश के अनेक मंचों पर कथक की प्रस्तुति देकर अपार प्रशंसा अर्जित की है। नृत्यांगना सुश्री शिप्रा जोशी 5 दिसंबर बुधवार को दोपहर 2 बजे से शासकीय प्राथमिक विद्यालय खिलचीपुर उज्जैन, इसी दिन दोपहर 3 बजे से शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल दौलतगंज क्रमांक 2 खिलचीपुर उज्जैन, 6 दिसंबर गुरुवार को सुबह 11 बजे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हीरामिल की चाल उज्जैन, दोपहर सवा 12 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय दमदमा उज्जैन, 7 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 8 बजे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय इंदिरानगर, सुबह 11 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय दताना, 8 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे भारतीय महाविद्यालय माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने उज्जैन, इसी दिन सुबह सवा 11 बजे शासकीय नूतन कन्या माध्यमिक विद्यालय देसाईनगर उज्जैन व दोपहर साढ़े 12 बजे से शासकीय प्राथमिक विद्यालय पांड्याखेड़ी उज्जैन में कथक नृत्य की प्रस्तुति देगी।