पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बोले- कांग्रेस की हालत से बहुत व्यथित हूं

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए घमासान थमने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है. नेताओं के बीच तनातनी ने कांग्रेस के भीतर की गुटबाज़ी को पूरी तरह से सार्वजनिक कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार में चल रही उठापटक के खिलाफ अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि वो ताजा घटनाक्रम से बेहद आहत हैं.  मध्य प्रदेश में 15 वर्षों तक ईमानदार पार्टीजनों के साथ किए गए संघर्ष के बाद सिर्फ 8 महीनों में जो स्थितियां सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए बहुत व्यथित हूं. यदि इतनी जल्दी इन दिनों का आभास पहले ही हो जाता, तो शायद जान हथेली पर रखकर जहरीली और भ्रष्ट विचारधारा के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ता. इससे मैं बहुत आहत हूं.’

इस ट्वीट से साफ है कि अरुण यादव का दर्द इसलिए छलका, क्योंकि 15 साल के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हाथ सत्ता लगी है, लेकिन कुछ ही महीनों में कांग्रेस पार्टी में विवादों की बाढ़ आ गई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक ने अखबार में दिया विज्ञापन

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने अब बयानों और पोस्टरों से आगे बढ़ते हुए अखबार के पन्नों तक में सिंधिया को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का विज्ञापन दे दिया है. मंगलवार को भोपाल के एक अखबार में सिंधिया समर्थक कांग्रेस पार्षद शमीम नासिर और अब्दुल नासिर की फोटो के साथ एक विज्ञापन छपा, जिसमें लिखा है- ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर मनोनित करने हेतु विशेष आह्वान. मेरा नेता, मेरा स्वाभिमान.

शिवराज सिंह चौहान और आकाश विजयवर्गीय ने ली चुटकी

इस बीच कांग्रेस में जारी घमासान पर बीजेपी ने चुटकी ली है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी की शीर्ष बॉडी CWC के मेंबर अरुण यादव के ऊपर कमलनाथ की कांग्रेस सरकार द्वारा ‘लाठीचार्ज’ किए जाने की घटना की घोर निंदा करता हूं. पहले तो कमलनाथ किसानों, मजदूरों की आवाज दबारहे थे और अब अपनी ही पार्टी के लोगों की.’ इसके अलावा बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने भी अरुण यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए चुटकी ली है. उन्होंने रिट्वीट में कहा, ‘मैं आपकी व्यथा समझ सकता हूं अरुण जी! आखिर आपको भी आज अफसोस है. मध्य प्रदेश सरकार सच में गलत ‘हाथ’ में चली गई है.’ आकाश विजयवर्गीय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी के आरोपों पर मोहर लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के वन मंत्री उमंग सिंगार व पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव भी अब खुलकर कह रहे हैं कि प्रदेश में अफसरों के तबादलों का धंधा, अवैध रेत खनन का धंधा, शराब कारोबार आदि बेखौफ चल रहा है.’