पालकी में विराजमान होकर निकले नंदलाल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव अहीर समाज द्वारा छोटे गोपाल मंदिर टाॅवर चैक से विशाल चल समारोह निकाला गया। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के उद्घोषों के साथ वातावरण गूंजायमान होता रहा, रास्ते भर मंचों से पुष्पवर्षा हुई और समाज के साथ शहर की जनता से भगवान की पालकी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ निकले चल समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
छोटे गोपाल मंदिर पर भगवान की पालकी के पूजन उपरांत चल समारोह प्रारंभ हुआ। समाज के पुरूष एवं महिलाएं अपने गले में भगवान श्रीकृष्ण के चित्रों से सुसज्जित दुपट्टे गले में डालकर निकले, झांकी स्वरूप नन्हें बच्चे भगवान कृष्ण और राधा के रूप में पीछे रथ पर सवार हुए। चल समारोह टाॅवर से चामुंडा माता चैराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौरगेट होते हुए हरिफाटक ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते भर समाजजनों के अलावा शहरवासियों ने मंच बनाकर जुलूस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार स्थल पर समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज की महिलाओं को मां यशोदा सम्मान से तथा प्रतिभाशाली बच्चों को कृष्ण रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट सचिव हरनामसिंह यादव, हरिसिंह यादव, ट्रस्ट अध्यक्ष आरआरजी यादव, जमुना यादव, श्याम यादव, ओम यादव, बहादुरसिंह, देशराज, निश्चल यादव, नंदकिशोर यादव, पवन यादव, कालू शैलेन्द्र यादव सहित हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।