कश्मीर में क्रिकेट खेलते दिखे युवा, स्थानीय लोगों की मोदी से कही दिल की बात

 त्राल,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. जम्मू से धारा 144 हट गई है तो वहीं कश्मीर घाटी में भी धीरे-धीरे पाबंदियां हटती जा रही हैं. गुरुवार को कश्मीर के त्राल से एक तस्वीर सामने आई जो वहां के सामान्य हालात को बयां करती है और साथ ही स्थानीय निवासियों की उम्मीदों को भी सामने रखती है. त्राल में स्थानीय युवा शांत माहौल में क्रिकेट खेलते नज़र आए तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने अपील की है कि खेल की सुविधा बढ़नी चाहिए. ये तस्वीर 21 अगस्त की है, जहां कुछ युवा त्राल के एक पार्क में क्रिकेट खेल रहे हैं.एक निवासी ने कहा कि यहां हमारे बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड होने चाहिए, स्कूलों की स्थिति में भी सुधार होना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गांव में कृषि फर्म आनी चाहिए और आंगनवाड़ी में खाने की क्वालिटी भी इम्प्रूव होनी चाहिए.   स्थानीय निवासी ने कहा कि मुझे केंद्र सरकार में पूरा भरोसा है, नरेंद्र मोदी अच्छे आदमी हैं. और वो हमारे लिए काम करेंगे.