जहा गिरेगी वहा पोधा बनेगी राखी,फलों व सब्जियों के बीज से बनाई राखी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेगमपुरा के 76 छात्र-छात्राओं को इकोफ्रेंडली राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें राखियों में विंभिन्न तरह के फलों व सब्जियों के बीज लगाए गए। ये राखियां बहन अपने भाई को बाँधेगी। इसकी विशेषता यह है कि इस राखी से जब भी बीज निकल कर बाहर गिरेंगे तो एक पौधे का जन्म होगा।
भारत विकास परिषद् सांदीपनि की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति गोयल एवं महिला प्रमुख नीता जैन के मार्गदर्शन में संस्था सदस्य ज्योति अग्रवाल, सुषमा झालानी और संध्या गुप्ता के सहयोग से बच्चों को हस्त निर्मित पर्यावरण हितैषी राखी बनाने की विधि सिखाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था संरक्षक ईश्वर पटेल एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय लालवानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष पराग काबरा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से निशा खंडेलवाल एवं मधु पटेल का सहयोग रहा। आभार एवं संस्था का संक्षिप्त परिचय सचिव पूजा चित्तौड़ा ने माना।