मुंबई,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हसीन मस्तान मिर्जा ने बताया की 1996 में मामा के लड़के किसे जबरन मेरी शादी करवा दी गई। तब मैं बालिग भी नहीं थी। बार-बार रेप किया गया। प्रापर्टी पर कब्जा करने के लिए पहचान से भी खिलवाड़ हुआ। वो शख्स पहले ही आठ शादियां कर चुका था। अब मैं पीएम मोदी और अमित शाह से गुहार लगा रही हूं कि हम जैसों को दलदल से बाहर निकालें।” ये कहना है गैंगस्टर हाजी मस्तान की लड़की हसीन मस्तान मिर्जा का।
वीडियो पोस्ट कर कहा कि इतने सदमे में थी कि तीन बार आत्महत्या की कोशिश की। रेप, हत्या, मारपीट… सब कुछ झेला है। कानून सख्त होगा, तो ही अपराधी डरेंगे। अब आपके भरोसे हूं। बरसों से न्याय नहीं मिला। तीन तलाक का कानून लाकर आपने कईयो को आजादी दिलाई है। मुस्लिमों में इसका दुरुपयोग हो रहा था। पीएम मोदी ने विधेयक पारित किया और हम जीत गए। जिससे मेरी शादी करवाई गई थी, उसे सजा दिलाना चाहती हूं। उसने बच्ची का बलात्कार कर मरने के लिए छोड़ दिया। मैं पुलिस के पास गई तो वो कहते हैं, उस वक्त क्या कर रही थी।मैं पीएम मोदी और अमित शाह से गुहार लगा रही हूं कि हम जैसों को दलदल से बाहर निकालें।
