महाराजा अग्रसेनजी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया पुतला दहन,अग्रवाल समाज ने नारेबाज़ी कर किया विरोध प्रदर्शन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) देश के महापुरुषों एवं अग्रकुल गौरव श्री श्री 1008 अग्रवालों के कुल देवता महाराजा अग्रसेनजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में छत्री चौक पर अग्रवाल   नवयुवक मंडल के तत्वावधान में जुलूस निकाल कर छत्तीसगढ़ के क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल का पुतला जलाया गया।

उज्जैन अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष इंद्रेश अग्रवाल, सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि सभी अग्रवाल बंधुओं ने अमित बघेल के पुतले को छत्री चौक बाज़ार मे घूमा कर एवं नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया। अमित बघेल का पुतला दहन कर उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर विजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रांति सेना प्रमुख बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी पर की गई शर्मनाक बातें एवं अभद्र टिप्पणी वाले बयान से देशभर के अग्रवाल समाज में आक्रोश व्याप्त है। शर्मनाक बयान पर जमकर नारेबाजी करते हुए बघेल का पुतला दहन किया जा रहा है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर पंचायत न्यास के सचिव दीपक मित्तल, ट्रस्टी मधुर गर्ग, सीए संजय अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, प्रकाश हरभजनका, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, अशोक गोयल मालवा, प्रकाश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सुदर्शन गोयल, मयूर अग्रवाल, सत्यनारायण गर्ग, अभिषेक बंसल, रमेश पहलवान, मनोहर गर्ग, महेश अग्रवाल, आयुष चौधरी, श्लोक अग्रवाल, संदीप बिंदल, आदित्य मंगलम, प्रतीक अग्रवाल, वंश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सहज मित्तल, प्रियेश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मोनिल अग्रवाल, नवीन जैन, आयुष गर्ग, अवध सिंहल, नवीन गुप्ता, पुरुषोत्तम बंसल, विपिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विकास गर्ग, नितिन सिंघल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे। अंत में आभार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष इंद्रेश अग्रवाल ने माना।