देशभर के सुपर मॉडल्स के बीच उज्जैन के फ्रेशर मॉडल मुस्तफा ने किया कैटवॉक

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पैसिफिक यूनिवर्सिटी के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच टाउनहॉल सभागार में इल्युमिनेटी 2019 वार्षिकोत्सव ‘द पंचतत्व वॉक’ का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन के मुस्तफा हुसैन ने देश के सुपर मॉडल्स के साथ रैंप पर कैटवॉक किया। देशभर के सुपर मॉडल्स के बीच 19 वर्षीय मुस्तफा सबसे कम उम्र के फ्रेशर मॉडल हैं जिन्होंने 2017 में भी सेंट्रल इंडिया विनर रहकर उज्जैन का नाम गौरवान्वित किया है।
फैशन शो की थीम भारतीय दर्शन के मूल एवं प्रकृति के पांच तत्वों से प्रेरित पंचतत्व थी। जिसमें टीवी एक्टर, लेक्मे एंड विल्स टॉपर मॉडल, मिस इंडिया आंध्रप्रदेश, लेक्मे पूल मॉडल सहित देश विदेश में अपने जलवे बिखेर चुके फैशन जगत और भारत के टॉप 16 मॉडल्स ने रैंप पर केटवॉक किया। मुस्तफा हुसैन का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में मौलिकता सफलता की पहली आवश्यकता है। हम यदि बिना किसी से प्रभावित हुए उसकी अच्छाईयों को आत्मसात कर आत्मविश्वास रखें तो कोई भी रास्ता आसानीसे पाया जा सकता है। मुस्तफा हुसैन मिस्टर इंडिया बन भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना रखते हैं जिसे वे अपनी मेहनत से हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनका मानना है कि यदि आपमें जुनून है तो प्रोफेशनल तरीके से उसमें जुट जाएं मंजिल जरूर मिलेंगी।