रविन्द्र नाट्यगृह इंदौर में होगा राठौर समाज की 140 प्रतिभाओं का सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज की अभिनव पहल प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ योजनान्तर्गत राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जुलाई 2019 रविवार (प्रात: 11बजे) को रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर मप्र में 140 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जावेगा।
सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने बताया कि इस वर्ष मप्र की मेरिट सूची में राठौर समाज के 5 बच्चे मेरिट में आए है। कक्षा 10वीं में रामेश्वर राठौर शाजापुर चौथा स्थान, प्रखर राठौर खण्डवा 9वाँ स्थान तथा विक्रमसिंह राठौर भिंड ने 10वां स्थान तथा कक्षा 12वीं में इंदौर की मानसी राठौर ने वाणिज्य संकाय में तीसरा स्थान व सागर की मानसी राठौर ने गणित संकाय में पाँचवाँ स्थान बनाया है। साथ ही अब तक 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले सभी बोर्ड के लगभग 100 बच्चों का पंजीयन हुआ है। पंजीयन टीम इंजी. दिलीप राठौर ग्वलियर, दीपक राठौर कायथा, सत्यनारायण राठौर मन्दसौर, करन राठौर शिवपुरी, आकाश राठौर देवास है।
इस वर्ष मेरिट योजना अनुसार कक्षा 10वीं में तीन बच्चों को संयुक्त रूप से एक लाख का पुरस्कार तथा कक्षा 12वीं में दो बच्चों को संयुक्त रूप से एक लाख का पुरस्कार दिया जाना है। 90 प्रतिशत वाले प्रथम 101 बच्चों को एक-एक हजार नगद राशि सांत्वना पुरस्कार में दी जाएगी। इस प्रकार 140 प्रतिभाओ का सम्मान किया जावेगा।
राठौर समाज में शिक्षा के वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा 2017 से स्वप्रेरणा से एक अभिनव अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शिक्षा में सकारात्मक वातावरण बन रहा है। पहले वर्ष 2017 में कक्षा 12वीं कृषि संकाय में मोना राठौर शिवपुरी को प्रदेश मेरिट में आने पर, एक लाख के पुरस्कार से तथा वर्ष 2018 में प्रदेश की मेरिट में कुल सात बच्चे आए। जिसमें 10वीं में वेदांत राठौर को एक लाख का पुरस्कार तथा 12वीं में संयुक्त रूप से नितेश राठौर, नितेश राठौर, विनीत राठौर, नरेंद्र राठौर, पवन राठौर, कु. डॉली राठौर सहित 6 बच्चों को संयुक्त रूप से एक लाख छब्बीस हजार का पुरस्कार व 90 प्रतिशत वालों को एक-एक हजार के साथ शील्ड और प्रमाण-पत्र दिया गया था।
शिक्षा प्रोत्साहन के अभियान के मुख्य प्रेरणा स्त्रोत डॉ. नरेन्द्र राठौर नलखेड़ा, श्री संतोष राठौर मुंदी, डॉ. एल.के. राठौर यूरो सर्जन गांधीनगर, श्री पुरषोत्तम सोलंकी सागर सबमर्शिबल पम्प इंदौर, श्री वीरेंद्र राठौर युवा उद्यमी आष्टा हैं।
प्रेरक व्यक्तित्व राजेश राठौर अपर आयुक्त भोपाल नगर निगम, अखिलेश राठौर एसडीएम जोबट, डॉ. मनोज राठौर वैज्ञानिक मेप काष्ट अरुण राठौर जनसम्पर्क अधिकारी भोपाल है।
मेरिट अभियान को अनेक द्वारा संकल्प के साथ मप्र में कार्य किया जा रहा है, जिसमें उज्जैन संभाग में मोहनलाल राठौर, गौतमपुरा इंदौर, जबलपुर संभाग- राजेश राठौर, खाचरौद, शहडोल संभाग – विजय राठौर, कसरावद, होशंगाबाद संभाग- हरीश राठौर, इंदौर, ग्वालियर संभाग- मदनलाल राठौर, उज्जैन, सागर संभाग- श्री खुमानसिंह राठौर, विदिशा, चंबल संभाग-दिलीप राठौर, खरगोन, इंंदौर संभाग- श्री मुकेश राठौर, भोपाल, रीवा संभाग- एड. श्री रामनिवास राठौर पोरसा, भोपाल सम्भाग- श्री एन.के.सोलंकी, आगर तथा श्री अशोक राठौर (जवारा वाले) हैं।
अभियान को सफल बनाने की अपील नगर अध्यक्ष नरेन्द्र राठौर शिप्रा ट्रेडर्स उज्जैन, इंजी. पुरषोत्तम राठौर ग्वालियर, डॉ. मृगरेन्द्र राठौर इंदौर, रवि राठौर इंदौर, ओमप्रकाश राठौर रीडर खरगोन, राधेश्याम राठौर देवास, दिनेश राठौर आगर, अनिल राठौर बैतूल, राधेश्याम राठौर देवास, यशवंत राठौर, जीरन संजय राठौर नामली, महेश राठौर जवारा, संजय बोड़ाना तराना, निर्भयसिंह राठौर सुमरखेड़ा, नरेंद्र राठौर नागदा, भुवनेश राठौर ग्वलियर, सिद्धू राठौर तलेन, बृजेश राठौर अशोक नगर, मुकेश राठौर विदिशा, विश्वजीत राठौर रायसेन, जितेंद्र राठौर सीहोर, शिवनारायण राठौर पूर्व ट्रस्टी धर्मेंद्र राठौर स्वदेश mpन्यूज़ , जितेंद्र राठौर राठौर प्रयास, दिलीप राठौर मागरवा, संजय राठौर बेगमपुरा, सत्यनारायण राठौर (शिप्रा ट्रेडर्स) मोहनलाल दसरा, देवेंद्र राठौर देवास, इंजी. दिलीप राठौर ग्वलियर, करन राठौर शिवपुरी आदि अनेकों ने अपील की है।