दुर्लभ दर्शन केंद्र के विरोध में महाकाल मंदिर के पुरोहितों ने संभागायुक्त, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)
श्री महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति (धर्मस्व पुजारी ) द्वारा महाकाल मंदिर परिसर में चल रहे दुर्लभ दर्शन केंद्र द्वारा अवैधानिक रूप से अपनी वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूजन अनुष्ठान आदि का प्रलोभन दिए जाने का विरोध कर संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर उज्जैन संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह एवं मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष पंडित लोकेंद्र व्यास एवं सचिव पंडित दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में बिना किसी अनुमति के दुर्लभ दर्शन केंद्र में कार्यरत कर्मचारी अपने को महाकाल मंदिर व अन्य मंदिरों का पुजारी-पुरोहित बताकर, श्रद्धालुओं की कुंडली देखकर पूजा-पाठ व अनुष्ठान कराने संबंधी गतिविधि संचालित की जा रही थी। साथ ही केंद्र की वेबसाइट पर रुद्राभिषेक, कालसर्प दोष आदि पूजन के रेट भी लिखे हुए थे। पुरोहितों ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी सवाल किए है कि क्या दुर्लभ दर्शन केंद्र मंदिर समिति से अनुमति लेकर यह सब कर रहा था, समिति ने इन्हें अनुमति दी है क्या उसमें इसका उल्लेख है, यदि ऐसा नहीं है तो फिर आज तक समिति ने कार्रवाई कर केंद्र को बंद क्यों नहीं किया, संबंधितों के खिलाफ पुलिस थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई, क्या मंदिर समिति के लोगों की इनसे कोई सांठ-गांठ तो नहीं है। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, मंगलेश शर्मा, शिवम शर्मा, गौरव टोनी शर्मा, केशव व्यास, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे। समिति ने मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
