इंदौर:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) धार जिले में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस के मौके पर धार जिले के ग्राम भैसोला का दौरा करेंगे. यहां प्रधानमंत्री प्रदेश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि इस मेगा प्रोजेक्ट से प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. मालवा और आदिवासी अंचल में कपास की खेती करने वाले किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम और स्थायी बाजार मिलेगा. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के लिए एक बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र साबित होगा. यहां कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तक की पूरी चेन तैयार होगी. इससे जिले ओर प्रदेश को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी.
